top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिला पंचायत चुनाव, भाजपा-सपा में टक्कर, निर्दलीय भी कम नहीं, जानें बदायूं और बरेली का हाल


यूपी। बरेली जिला पंचायत के 60 वार्डो में सपा और भाजपा प्रत्याशियों में रोचक जंग जारी थी। शाम तक 41 वार्डों का रुझान सामने आ गया है। इनमें सपा समर्थित 18, भाजपा समर्थित 12, बसपा समर्थित आठ और निर्दलीय तीन लोग आगे चल रहे थे। 


पीलीभीत जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 34 वार्ड हैं। भाजपा समर्थित तीन प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं और तीन वार्डों में आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी  समर्थित चार प्रत्याशी जीत चुके हैं, जबकि चार सीटों पर ही बढ़त बनाए हैं।


वहीं बहुजन समाज पार्टी समर्थित एक प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करा चुका है और तीन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। एक वार्ड से आम आदमी पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी जीत चुका है। कांग्रेस समर्थित दो प्रत्याशी भी मतगणना में बढ़त बनाए हुए हैं। बाकी वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त भी बनाए हुए हैं।


शाहजहांपुर जिला पंचायत की 47 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों के मुताबिक  14 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं। वहीं, आठ सीटों पर सपा समर्थित प्रत्याशी और सात सीटों पर बसपा समर्थित उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं बीस सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे थे।


जिला पंचायत में जीते प्रत्याशी

बरेली 

जिले में कुल सीटें- 60

भाजपा -12

सपा 18

बसपा 8

कांग्रेस - 0

अन्य 3

शेष वार्डों में मतगणना जारी है।

 

पीलीभीत

जिले में कुल सीटें- 34

भाजपा -3

सपा -4

बसपा -1

कांग्रेस - 0

आप -1

शेष वार्डों में मतगणना जारी है।


बदायूं जिले में 714 ग्राम प्रधान और 850 बीडीसी का आया रिजल्ट

अभी तक 714 ग्राम प्रधान और 850 बीडीसी मेंबर घोषित हो चुके हैं। इनके प्रमाण पत्र भी दिए जा चुके हैं। विजय जुलूसों पर अभी भी रोक लगी है


जिले में 15 ब्लाकों के लिए 14 स्थानों पर मतगणना चल रही है। रविवार सुबह से शुरू हुई मतगणना रातभर चलती रही। मजिस्ट्रेटों की निगरानी में चल रही इस प्रक्रिया के दौरान कई के सिर पर जीत का ताज सजा है तो तमाम ऐसे भी हैं जो हार का मुंह देख चुके हैं। ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए मतगणना का दौर जारी है। माना जा रहा है कि सोमवार यानी आज शाम तक मतगणना खत्म हो जाएगी।

कुछेक सीटों के लिए दोबारा मतगणना की मांग भी उठाई गई लेकिन इन पर फिलहाल अधिकारी विचार कर रहे हैं।

बदायूं

जिले में कुल सीटें- 51

भाजपा- 8

सपा -6

बसपा -0

कांग्रेस - 0

अन्य -3

शेष वार्डों में मतगणना जारी है।


शाहजहांपुर में कोई परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

bottom of page