- Mohd Zubair Qadri
मोहम्मद असलम शेख मसूदी को बदायूं सपा युवजन सभा का जिलाउपाध्यक्ष मनोनीत

यूपी बदायूं। क्रन्तिकारी साथी समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा व कार्यो को दष्टिगत रखते हुए बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अनुमति से अरविन्द गिरी प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा की संस्तुति पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में समाजवादी युवजन सभा का बदायूं शहर में मसूदी समाज के मोहम्मद असलम शेख मसूदी को जिलाउपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
और साथ ही मसूदी समाज के हनीफ शेख मसूदी को भी सदर विधान सभा का उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
इस मौके पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष भानु प्रकश भानु और जिला महासचिव यासीन गद्दी समेत सभी का बड़ी संख्या में मसूदी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
