top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शादी में डीजे की तेज आवाज दूल्हे को पड़ गई भारी, फेरों से पहले पहुंच गई पुलिस


यूपी बदायूं। वजीरगंज कस्बा के शेरा मैरिज लॉन में बृहस्पतिवार की रात तेज आवाज में बजता डीजे पकड़ा गया। पुलिस ने डीजे और एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दूल्हा, डीजे मालिक और मैरिज लॉन मालिक समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक जिले में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसके तहत तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। इससे इलाके के मैरिज लॉन में रोजाना चेकिंग की जा रही है। उनके मालिकों को बताया जा रहा है कि वह तेज आवाज में डीजे न बजने दें।


रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में बज रहा था डीजे

इसके बावजूद बृहस्पतिवार रात शेरा मैरिज लॉन में एक शादी के दौरान डीजे तेज आवाज में बज रहा था। जब पुलिस टीम मैरिज लॉन के नजदीक से गुजरी तो डीजे की आवाज सुनकर लॉन के अंदर गई। पुलिस ने डीजे सिस्टम और एक पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। यह कार्यक्रम रात दस बजे के बाद चल रहा था।


पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और ध्वनि प्रदूषण के तहत दूल्हा अजय पुत्र रामनिवास उर्फ सावरिया, डीजे मालिक विजय व अजीत पुत्रगण शिवकुमार, अशोक बैंड मालिक सरताज पुत्र रजा हुसैन और शेरा मैरिज हाल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक वाहन को सीज कर दिया है।


लेकिन शहर के अधिकतर मैरिज लॉन में रात में तेज़ आबाज़ से बजाया जा रहा है डीजे जिससे लोगों का बुरा हाल है।

bottom of page