top of page
  • Nationbuzz News Editor

डीएम ने जनपदवसियों से लाॅकडाउन पालन करने की अपील, कार्मिकों को आने-जाने में परेशान न करे पुलिस


बदायूं। कोरोना वायरस बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने शहर में घूम कर लोगों से अपील की कि सभी लाॅकडाउन का पालन करें अपने घरों में रहे घर से बाहर न निकलें। जनपद कोरोना मुक्त हो चुका है इसी क्रम में लोग सहयोग बनाए रखें। डीएम ने शहर में खुली शराब की दुकान पर जाकर दुकानदार को निर्देश दिए कि फिजिकल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए और शराब खरीदने वालों से मास्क एवं आरोग्य सेतु ऐप देखकर ही शराब दें। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार को निर्देश दिए कि शहर में सैनिटाइजिंग का कार्य समय से कराते रहें। हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की कोई भी छूट नहीं दी गई है। ---- ड्यूटी में लगें कार्मिकों को आने-जाने में परेशान न किया जाएः डीएम कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कार्य में लगे एंबुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी, लेखपाल, कानूनगो, सफाई कर्मचारी, किसानों को गेहूँ बेचने तथा कृषि यंत्र खरीदने के लिए आने जाने पर अनावश्यक न रोका जाए। उन्होंने कहा है कि इन सभी कोरोना वायरस कार्य में लगे ड्यूटी कार्मिकों को आने जाने में परेशान न किया जाए। किसानों को गेहूं बेचने तथा कृषि यंत्र खरीदने के लिए आन-जाने दिया जाए।

bottom of page