- Nationbuzz News Editor
कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की गति और करें तेज, डीएम

बदायूं। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पंजिकाओं का अवलोकन भी किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और तेज कर लक्षणिक व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनकी जांच कराई जाए। कोविड-19 की जांच बढ़ाई जाये, ताकि लक्षणिक के अनुसार उनका समुचित उपचार एल-1, एल-2 में कराया जा सके। संक्रमित व्यक्ति जहाँ भर्ती हुए है, उनके स्वास्थ्य की जानकारी नियमित रूप से ली जाए। कोविड-19 धनात्मक की सूची टीम को उपलब्ध करायें, जिससे 24 घण्टे के अन्दर ट्रेस आउट कर लक्षण के अनुसार होम आईसोलेशन, एल-1 आईसोलेशन, एल-2 में भर्ती कराकर त्वरित उपचार किया जाए। भर्ती व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर करवाते रहे।
उन्होंने कोविड-19 महामारी में सभी एहतियाती आवश्यक उपायो को अपनाये जाने तथा मरीजो का समुचित इलाज सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से किये जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए। मरीजो एवं जरूरतमन्दो सेे प्राप्त दूरभाष पर शिकायतो को संज्ञान में लेते हुए उसका त्वरित निस्तारण हो। होम आइसोलेशन तथा एल-1 व एल-2 हास्पिटल में रह रहे मरीजो की समस्याओ की भी जानकारी समय-समय पर उनके फोन पर सम्पर्क कर कन्ट्रोल रूम द्वारा की जाती रहे। जनपद में सैम्पलिंग व टेस्टिंग का कार्य प्रभावी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जो भी प्राविधान किये गये है उसका पालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। भर्ती मरीजो के खाने पीने की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था रखी जाये। उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।