top of page

डीएम ने किया जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड एवं क्वॉरेंटाइन में भर्ती मरीजों के रसोई घर का निरीक्षण


बदायूं। गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड एवं क्वॉरेंटाइन वार्ड का निरीक्षण किया। डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल को निर्देश दिए कि आइसोलेशन एवं क्वॉरेंटाइन वार्ड के शौचालयों तथा अस्पताल परिसर में विशेष साफ-सफाई होनी चाहिए। आइसोलेशन वार्ड एवं क्वॉरेंटाइन में भर्ती मरीजों के लिए अस्पताल में चल रहे रसोईघर में बने भोजन को भी देखा। जिलाधिकारी ने जनपद के बाहर से आने वाले चिकित्सकों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि कोई भी चिकित्सक बाहर से नहीं आएगा। सभी डॉक्टर्स अपने मुख्यालय पर ही रहकर ड्यूटी करेंगे। उन्होंने कहा कि मना करने के बाद भी जो चिकित्सक बाहर से आवागमन करेंगे उनके प्रति कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने शेल्टर होम में चल रहे कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किचन में पहुंचकर खाने में इस्तेमाल होने वाले सभी मसालों के ब्रांड को भी ध्यान से चेक किया। सामुदायिक रसोई में बने भोजन को चखा। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि किचन में पर्याप्त मात्रा में राशन सैनिटाइजर मास्क आदि व्यवस्थाएं समय से मौजूद रहनी चाहिए। शहर में कोई भी भूखा व्यक्ति सोना नहीं चाहिए पता चलते ही तत्काल उसको भोजन उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह, एसडीएम सदर पारसनाथ एवं तहसीलदार सदर राम नयन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

bottom of page