- Nationbuzz News Editor
डीएम एसएसपी ने लॉकडाउन उल्लंघन पर की कड़ी कार्रवाई, दुकान खोलकर बिक्री कर रहे थे

बदायूं। ग्राम बरायमय खेड़ा में जितेंद्र कुमार पुत्र चंद्रपाल ने चप्पल जूते की बिक्री के लिए दुकान खोलकर बिक्री कर रहे थे तथा एक मोटरसाइकिल यू0पी0 24 डब्ल्यू 2914 पर चार लोग जाते मिलने पर डीएम एसएसपी ने दुकान सील कराकर और मोटरसाइकिल को सीज कराकर सभी लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा है। शनिवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बिल्सी में लॉक डाउन का निरीक्षण के लिए जा रहे थे रास्ते में ग्राम बरामय खेड़ा में लॉकडाउन का उल्लंघन होते हुए देखकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे बाहर कोई भी न निकले। बाहर निकलने के लिए बहुत अधिक ही आवश्यकता पड़ती है तो मुंह पर रुमाल मास्क, गमछा बाँधकर ही निकले। सेनीटाइजर से समय-समय पर हाथ धोते रहें और आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। दोनों वरिष्ठ अधिकाधियों ने कहा है कि कहीं पर भी लॉकडाउन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तत्पश्चात थाना बिल्सी पहुंचकर वहां पर कोरोना रजिस्टर का अवलोकन किया और बचाव के लिए अपनाए जा रहे उपायों को भी परखा। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जनपद के बाहर से अनावश्यक आने वाले लोगों को जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाए। जनपद की सीमा पर कड़ी चैकसी बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस थाना क्षेत्र में जितने भी लोग बाहर से आए हुए हैं उनका आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। डीएम ने उप जिला अधिकारी बिल्सी संजय कुमार को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं परेशान होने चाहिए सभी को खाने-पीने सहित आदि व्यवस्थाएं समय होनी चाहिए। बिल्सी में ही रंजना हॉस्पिटल में लगभग 40 बेड के क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाने की तैयारियों का निरीक्षण किया। क्वॉरेंटाइन वार्ड का निरीक्षण करते हुए कहा कि खाने-पीने, शौच सहित आदि व्यवस्थाएं अच्छे ढंग से पूर्ण कर ली जाए। बिल्सी में बेजुबान बंदरों को दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष के साथ पूड़ियां खिलाई इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।