top of page

डीएम, एसएसपी के थाना समाधान दिवस में निर्देश शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाए


बदायूं। जिले में लाॅकडाउन के बाद पहली बार शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को थानों में आयोजित किया जा रहा है। इस बार थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जन शिकायतें सुनकर उनकी समस्या के समाधान हेतु निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं।


शनिवार को थाना मूसाझाग में थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीएम एवं एसएसपी ने पहुँचकर जन शिकायतें सुनी। ग्राम उतरना के ग्राम प्रधान पति राम खेलावन ने शिकायत की है कि दबंग प्रवृति के लोगों द्वारा गांव के तालाब एवं चकरोड पर कब्जा किया हुआ है, जनहित के दृष्टिगत इसे हटवाया जाए। डीएम ने कानूनगो एवं लेखपाल को जांच कर अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए हैं।

ग्राम सरवा निवासी राम अवतार ने शिकायत की है कि उसकी ज़मीन को गांव के दबंग प्रवृति के लोग राजनैतिक दवाब बनाकर जबरन खरीदने का प्रयास कर रहे हैं और फसल भी नहीं जोतने दे रहे हैं, साथ ही जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है, जिससे परिवार भयभीत है। डीएम ने सम्बंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए है कि मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।


डीएम ने निर्देश दिए कि अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि, नाली, तालाब, पोखर, चकरोड आदि को कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के समस्त लेखपालों, कानूनगो एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध पूर्ण किया जाए। एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जाए। अशान्ति फैलाने वाले खुराफाती तत्वों के खिलाफ मुचलके पाबंद कर कार्यवाही की जाए।


मार्कशीट के अनुसार आधार से लिंक कराएं जाएं मोबाइल नम्बर

मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 में पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रकिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। नवीन प्रक्रिया के तहत जब छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करेगें तो आधार से लिंक्ड मोबाइल पर ओ0टी0पी0 आएगा। इस ओ0टी0पी0 को छात्र/छात्रा द्वारा अपने आवेदन पत्र में आॅनलाइन भरना होगा उसके बाद ही छात्र/छात्रा का आवेदन पत्र फाइनल सबमिट होगा। योजना की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी के पत्र द्वारा जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशों का पालन छात्र/छात्राओं से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश संस्थानों को दिये चुके है।

संस्थानों द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि जब छात्र/छात्रायें आधार अपडेशन केन्द्र पर आधार अपडेट करने हेतु आवेदन करते है तो उन्हें दो से तीन माह की तारीख देकर आधार केन्द्र पर आधार अपडेट किये जाने हेतु बुलाया जा रहा है। इस प्रकार इस बिलम्व के कारण गरीब छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति वंचित रह जायेगेें। शासन द्वारा दिनांक 15 जून 2020 एवं दिनांक 2 सितम्बर 2020 को जारी समय सारणी के अनुसार छात्र/छात्राओं को प्रत्येक दशा में दिनांक 05 नबम्वर 2020 से पूर्व छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। वर्तमान में छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

डाकघर/बैंक शाखा/जन सुबिधा केन्द्र पर आधार कार्ड अपडेट कराये जाने हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा सम्पर्क करने पर उनका पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये आधार कार्ड बिना किसी विलम्ब के अपडेट करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र छात्र/छात्राओं को शासन की महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजना का अनुमन्य लाभ प्राप्त हो सके।


यह केन्द्र चयनित - पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर बदायूँ, सब-पोस्ट मास्टर बिसौली, बिल्सी, इस्लामनगर, सहसवान, भरकुइया, दातागंज, उझानी। बी0आर0सी0 सहसवान, इस्लामनगर, दहगंवा, अम्बियापुर, बिसौली, म्याऊं, वजीरगंज, उझानी, असरासी, उसावां। शाखा प्रबंधक, आईसीआईसीआई लि0, एचडीएफसी बदायूँ, पंजाब नेशनल बैंक इस्लामनगर, ओ0बी0सी0। सीएससी लक्ष्मीकान्त माहेश्वरी बिल्सी, अनुभव सीएससी केन्द्र दातागंज। सीएससी आधार केन्द्र काव्या डिजिटल एकेडमी कछला रोड उझानी, सीएससी आधार केन्द्र ओझा कम्प्यूटर्स, बिल्सी। आधार केन्द्र ककराला, आधार सेवा केन्द्र एवं सीएससी, बैंक आधार सेवा केन्द्र बी0सी0 तहसील रोड बिल्सी एवं सीएससी,बी0सी0 ग्राम व पोस्ट बिल्सी।

bottom of page