top of page
  • Nationbuzz News Editor

बदायूं में टॉप करने वाले 3 छात्र-छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर डीएम, एसएसपी ने किया सम्मानित


बदायूं। डीएम आवास पर सोमवार को जिले में यूपी बोर्ड में 10वीं व 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले 3 छात्र-छात्रों को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं डीएम की धर्मपत्नी पत्नी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उझानी के एसकेएसके अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांजल सक्सेना एवं ऋषिका सक्सेना ने हाईस्कूल में 90.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं उझानी के ही भदवार गल्र्स इंटर काॅलेज की मिताली चन्दना ने इंटरमीडिएट में 86.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्रों के शिक्षकों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों, उनके शिक्षकों व अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे। डीएम ने कहा कि केवल टॉप करना ही उद्देश्य नहीं है। जीवन में आगे का लक्ष्य तय करके उसको हासिल करने की ललक भी जरूरी है।


14903 किसानों से खरीदा गया 889973.30 कुन्तल गेहूँ

जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रकाश नारायण ने अवगत कराया है कि जनपद में गेहूॅ क्रय लक्ष्य 1220000 कुन्तल के सापेक्ष 14903 किसानों से 889973.30 कुन्तल गेहूॅ की खरीद की गयी है, जो जनपद के क्रय लक्ष्य का 72.95 प्रतिशत है तथा 864051.70 कुन्तल गेहूॅ भारतीय खाद्य निगम डिपो पर उतार भी करा दिया गया है। लाभान्वित किसानों को अभिलम्ब उनकी उपज का समर्थन मूल्य भी लगातार दिलाया जा रहा है।  

bottom of page