top of page
  • Mohd Zubair Qadri

डीएम-एसएसपी ने मेला ककोड़ा व्यवस्थाओं का अधिकारियों के साथ लिया जायजा


यूपी बदायूं। मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में डीएम, एसएसपी व सीडिओ ने जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गंगा में स्ट्रीमर से घूम कर गहराई की स्थिति को देखा है। यहां सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्था है बेहतर करने के निर्देश दिए हैं


मंगलवार की दोपहर डीएम दीपा रंजन और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह अधिकारियों के साथ मेला ककोड़ा पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले मार्ग की स्थिति को देखा और मार्ग पर फिर से पानी डालकर मिट्टी डालकर मजबूत करने को कहा। इसके अलावा गंगा घाट पर पहुंचे तो वहां घाट की व्यवस्था बेहतर करने को कहा साथ ही बैकेडिंग मजबूत करने के लिए कहा गया है। जल पीएसी सहित पुलिस अधिकारियों को गहराई बार इलाके में बल्ली लगाने एवं लाल झंडी बांधने के निर्देश दिए हैं। कहां की व्यवस्था इतनी चौकत रखें की स्नान के दौरान कोई भी घटना ना हो और गोताखोर गंगा में सक्रिय बने रहे।

bottom of page