- Mohd Zubair Qadri
डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया अभिलेखागार से अनावश्यक कागज बाहर निकालें

यूपी बदायूं। बदायूं डीएम कुमार प्रशांत ने एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ अभिलेखागार के मरम्मत कार्य, नवनिर्मित कार्यालय नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र की रंगाई पुताई कार्य तथा पोस्टमार्टम हाउस के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि अभिलेखागार के अभिलेखों का बीट आउट करके अनावश्यक कागजों को बाहर निकाला जाये।
कार्यालय की रंगाई पुताई एवं फर्श निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जाये। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस पर आने वाले लोगों के लिए सभी व्यवस्थाओं का विशेष ख्याल रखा जाये।