top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में डीएम बोलीं- क्षेत्र के विकास के लिए मतदान जरूर करें दुकानदारों से भी अपील


यूपी बदायूं। बृहस्पतिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांव खैरी एवं बैरमई बुजुर्ग में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने एसएसपी डॉ. ओपी सिंह एवं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा के साथ यहां पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया।


डीएम ने कहा कि सभी लोग चुनाव वाले दिन बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिस प्रकार ग्राम प्रधान को चुनने में अपनी भागीदारी निभाते हैं उसी तरह इस चुनाव में भी अपनी भागीदारी निभाएं। प्रथम बार मतदाता बनने वाले भी अपनी भागीदारी निभाएं। गांव के बहुत सारे काम ऐसे होते हैं जिन्हें ग्राम प्रधान नहीं बल्कि विधायक और सांसद कराते हैं। इसलिए गांव के विकास के लिए विधानसभा चुनाव में भी उसी उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचें।


डीएम ने कहा कि घर की महिलाएं सुबह सबसे पहले वोट डालें उसके बाद आकर खाना बनाएं। सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। मतदान के लिए सभी लोग एक-दूसरे को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं गीतों को गाते व ढोलक बजाते वोट डालने जाएं। ज्यादा से ज्यादा परिवारों को मतदान के लिए लेकर आएं। कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रहने पाए। शत प्रतिशत मतदान कराया जाए।

इससे पहले उन्होंने नगर के नन्नूमल जैन इंटर कॉलेज के बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा, तहसीलदार शर्माना नंद, इंस्पेक्टर डीके शर्मा, राजीव कुमार वर्मा, बीईओ अशोक कुमार, अजय गिरि, सौरभ श्रीवास्तव, अरविंद जैन, डा. हैदर अली खां, बीडीओ प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।

bottom of page