top of page
  • Nationbuzz News Editor

बोर्ड परीक्षा में लापरवाह कक्ष निरीक्षकों पर होगी एफआइआर, डीएम का निरीक्षण


बदायूं। डीएम कुमार प्रशांत ने शनिवार को विज्ञानंद इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रथम पाली की हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय व द्वितीय पाली के इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान एवं वाणिज्य विषय की परीक्षा के दौरान हाफिज सिद्दीक इस्लामिया इंटर कॉलेज एवं कुंवर रुकमसिंह वैदिक इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्हें केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। बोर्ड परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में लापरवाही करने वाले तथा ड्यूटी पर न आने वाले शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल रूम भी चेक किए। शासन की मंशा के अनुसार कंट्रोल रूम को सक्रिय रहने व नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए।


माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबो देवी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एलसीडी के माध्यम से कक्षों में बैठे परीक्षार्थियों की गतिविधि देखी। कक्षों में कम रोशनी पर ओरछी के केंद्र व्यवस्थापक की फटकार लगाते हुए सुधार की चेतावनी दी। एक केंद्र तक जाने वाला मार्ग भी टूटा था। वजीरगंज के श्री देवकीनंदन शहीद स्मारक इंटर कॉलेज, मुन्ना लाल इंटर कॉलेज, सैदपुर के सैयद गालिब अली तालीम इंटर कॉलेज, मदन लाल इंटर कॉलेज आदि का भी निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने लाला गणेशी लाल उच्चतम माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने को कहा। कक्षों में व्याप्त कम रोशनी को दूर करने की चेतावनी दी। कहा कि सीसीटीवी कैमरों से केंद्र पर निगरानी रखी जाए। जिसके लिए छोटी की बजाए बड़ी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया।


bottom of page