top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिला स्वास्थ समिति की बैठक विशेष टीकाकरण पखवाड़ा में छुटने न पाएं बच्चे, डीएम


बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं एमओआईसी के साथ शुक्रवार को जिला स्वास्थ समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का द्वितीय चरण दिनांक 13 से 24 फरवरी 2023 तक कोई बच्चा छूटना नही चाहिए। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जाए। अभियान में टी0टी0एफ0 व बी0टी0एफ0 07 फरवरी 2023 तक आयोजित कर ली जाए। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का द्वितीय चरण दिनांक 13 से 24 फरवरी 2023 तक सम्पादित किया जाएगा। अभियान के लिए सर्वे के सभी रजिस्टर, सी०एच० ओ०, आशा संगिनी, ए0 एन0एम0 व आशा की टीम बी0पी0एम0 तथा बी0सी0पी0एम0 के उत्तरदायित्व के साथ अपडेट कर लें। आगामी सत्रों के लिए ड्यू लिस्ट में लाभार्थी का मोबाइल नं० भी अंकित किया जाए। सत्र से एक दिन पूर्व ए० एन०एम० लाभार्थियों को फोन करके यह सुनिश्चित करेगी कि अगले दिन सत्र के लिए बुलावा पर्ची बांटी गई है, परिवार से सम्पर्क किया गया है या नहीं। यह कार्य सत्र से एक दिन पूर्व कर लिया जाए।


सभी संबंधित इस महत्वपूर्ण कार्य को संवेदनशील होकर करें। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण विशेष ध्यान देकर किया जाए एवं इनकी सभी प्रकार की जांचे समय से कर ली जाए एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत दिए जाने वाली धनराशि के लिए इनसे बैंक के अभिलेख भी ले लिए जाएं तथा इसके भुगतान को समय से लाभार्थी के खाते में भेजा जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाई जाए।


डीएम ने निर्देश दिए कि सभी का प्रयास रहे कि लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं बेहतर ढंग से मुहैया कराई जाए। बीमारियों को क्षेत्र में पनपने न दें बेहतर से

bottom of page