- Mohd Zubair Qadri
डीएम ने कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण कर निर्देश दिए संक्रमित लोगों का डाटा रहे सुरक्षित

यूपी बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कलेक्ट्रेट में संचालित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक वार कोरोना संक्रमित लोगों का डाटा सभी के पास रहना चाहिए। कंट्रोल रूम से निगरानी समिति द्वारा गांव में गरीब परिवार जिनके घरों में कोविड-19 मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं है इसकी भी मॉनिटरिंग की जाए। ऐसे गरीब परिवारों को शासन की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक मदद की जा सके। कंट्रोल रूम से कॉल करके निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी सत्यापन किया जाए। कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को पंजीकृत कर उन पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। कोविड मरीजों से बात कर तथा उनकी कुशलता व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते रहें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न कार्यों जैसे कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, आरआरटी टीम, मेडिकल किट वितरण आदि अलग अलग कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गये कर्मियों के लिए अलग अलग केबिन में तथा कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर रोजाना लिये जा रहे सैंपल्स की संख्या, पॉजिटिव मरीजों की संख्या, मृत्यु की संख्या, कोविड अस्पतालों में रिक्त या उपलब्ध बेड्स की संख्या, अब तक लिए गये सैंपल की संख्या, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या तथा उनकी वर्तमान स्थिति आदि का विवरण डिस्प्ले बोर्ड पर अपडेट करायें। कंट्रोल रूम से लगातार कोविड पॉजिटिव मरीजों से लगातार बात की जाये।