top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नवादा में बिना गुणवत्ता के सप्लाई हो रहा पानी डीएम ने किया पेयजल योजना का निरीक्षण


यूपी बदायूं। नवादा व खेड़ा बुजुर्ग की दो पेयजल योजना का निरीक्षण के दौरान पता चला कि दो साल से ओवरहेड टैंक के पानी का टीडीएस ही चेक नहीं हुआ। जिस पर डीएम ने जल निगम के अफसरों को कार्यशैली में सुधार लाने को कहा।


डीएम ने जल निगम के सहायक अभियंता मनीष गंगवार से पूछा कि जल जीवन मिशन के तहत कितने कनेक्शन कराए जा रहे हैं एवं कितनी नई पाइप लाइन डाली जा रही है। बताया, आरिफपुर नवादा में 350 कनेक्शन प्रस्तावित है लेकिन वहां 425 कनेक्शन किये गये हैं। पाइपलाइन 1700 मीटर की जानी थी लगभग 1900 मीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। खेड़ा बुजुर्ग में 552 नए जल कनेक्शन होने हैं जिसके सापेक्ष अभी तक 430 कनेक्शन कर दिये गये हैं। 1800 मीटर पाइप लाइन डाली जाना थी जिसके सापेक्ष 2000 मीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है।


डीएम ने खेड़ा बुजुर्ग की गली में पाइपलाइन की गहराई परखने के लिए खुदाई कराई तो 60 सेंटीमीटर पाई गई जो कि एक मीटर होना चाहिए थी। इस पर सहायक अभियंता ने बताया नई लाइन के नीचे पुरानी पाइप लाइन जा रही है और साइड से विद्युत लाइन है। इसलिए इसकी गहराई इतनी रखी गई है। जांच तो समय पर होनी चाहिये।

bottom of page