top of page

अहमदाबाद पहुचें ट्रंप और मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, गांधी को दी श्रद्धांजलि


खबर देश। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सुबह साढ़े 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे. डोनल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी हैं. अहमदाबाद यात्रा के मद्देनजर उनके स्वागत के लिए गुजरात तैयार है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। मोदी और ट्रंप के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिख रही है. मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर डोनल्ड ट्रंप का स्वागत किया।


डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मोलनिया ट्रंप के साथ साबरमती आश्रम पहुंचे. जहां दोनों ने गांधी जी का चरखा चलाया. इस दौरान पीएम मोदी वहां उन्हें आश्रम के बारे में जानकारी दे रहे थे.

पीएम मोदी और ट्रंप का रोड शो शुरू हो गया है. दोनों नेता अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकल चुके हैं. ये रोड शो साबरमती आश्रम तक होगा. डोनल्ड ट्रंप, मोलेनिया ट्रंप और इवांका ट्रंप आश्रम में करीब 15 मिनट तक रूकें।





bottom of page