- Mohd Zubair Qadri
डॉक्टर हफ़ीज़ का निधन, रमज़ान में सैन वाली मस्जिद के इफ्तार में निभाते थे अहम भूमिका

बदायूं। शहर की एक मशहूर शख्सियत डॉक्टर हफ़ीज़ साहब स्थित क्लीनिक घंटाघर कोतवाली रोड अब इस दुनिया को अलविदा कहे चुके है उनके इस निधन से बदायूं भर में शोक की लहर फ़ैल चुकी है लोग सोशल मिडिया पर उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
हर साल जुलूसे मोहम्मदी और पवित्र माह ए रमज़ान में शहर में स्थित सैन वाली मस्जिद में होने वाले सालाना इफ्तार में भी अपनी अहम भूमिका किरदार निभाते रहे है।
Mohammad Zubair Qadri