top of page
  • Mohd Zubair Qadri

छोटे, बड़े सरकार की दरगाह पर चादर पोशी कर डॉ यासीन उस्मानी ने मनाया आज़म खां का जन्मदिन


यूपी बदायूं। शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद मोहम्मद आज़म खान के जन्मदिन के अवसर पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के चेयरमैन, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ. यासीन उस्मानी की क़यादत में बोर्ड के पदाधिकारी व समाजवादी पार्टी के लीडर्स और वर्कर्स तथा ज़िलें के मोअज़्ज़िज़ लोगो ने बड़ी तादात में दरगाह हज़रत सुल्तान आरफीन साहब बड़े सरकार पर हाज़री देकर चादर पोशी की और दरगाह में आज़म खा और उनके परिवार के लिए खूब खूब दुआएँ खेर की गई गरीबों और बच्चों में नाश्ते के पैकेट्स तक़सीम किये गए।


इस मौक़े पर साहिबे आलम खान, मोहम्मद मियाँ, मोहताशीम सिद्दीकी, याक़ूब सैफी, फरहत अली, अली अल्वी, फैज़ान आज़ाद, वीरेंद्र जाटव, अमन भारतीय, अक्षय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

bottom of page