top of page
  • Mohd Zubair Qadri

चुनाव में लगी बसों की कमी के चलते बीते कई दिनों से यात्रियों को ज़्यादा परेशानी


बदायूं। बसों की कमी के चलते बीते कई दिनों से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी यात्री दिल्ली समेत लोकल रूट पर जाने के लिये परेशान रहे। सोमवार को बदायूं रोडवेज बस स्टेण्ड पर बसों के लिए यात्री दौड़ते दिखाई दिए यात्रियों के सामने यह समस्या चुनाव से बसें न लौटने तक बनी रहेगी। वैसे प्राइवेट बसें चुनाव से वापस आ जायेंगी और लोकल रूट पर होने वाली दिक्कत समाप्त हो जायेगी।


जिले से रोडवेज की 40 बसें फोर्स लेकर चुनाव संपन्न कराने गयी हैं और 163 प्राइवेट बसें भी तृतीय चरण के चुनाव के लिये कासगंज भेजी गयी। ऐसे में स्थानीय स्तर पर यात्रियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी। सोमवार को दिल्ली जाने के लिये यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, तब कहीं जाकर उन्हें बस मिल पायी। बस में यात्रियों की संख्या अधिक होने के चलते धक्का मुक्की के बीच सफर किया। बसों में स्थिति यह रही कि तीन वाली सीट पर चार एवं दो वाली सीट पर तीन-तीन यात्री बैठे दिखायी दिये।


bottom of page