- Nationbuzz News Editor
जिले में लोगों ने ईद पर लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, घरों में ही अदा किये नवाफिल

बदायूं। रमजान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रविवार को रोजेदारों ने मुकम्मल किया। इसके साथ ही रविवार को ईद के चांद का दीदार हो गया है। देशभर में सोमवार को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, सऊदी अरब, यूएई समेत तमाम खाड़ी देशों में शनिवार को ईद मनाई गई।
कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू है और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। इसीलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है। इसी बीच मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी ने लॉकडाउन के चौथे चरण में दिशा-निर्देशों और मानदंडों को ध्यान में रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही नवाफिल नमाज अदा की देश में हालत सामान्य हो कोरोना महामारी का खात्मा हो अमन भाईचारा कायम रहे दुआ भी की।