top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में मस्जिदों पर पुलिस की रहीं पैनी नज़र घरों में ही अदा की गई ईद की नमाज


यूपी बदायूं। पवित्र रमजान पूरे 30 रोजों के बाद गुरुवार को आसमान पर ईद के चांद का दीदार हुआ। शुक्रवार को ईद का त्योहार सादगी से मनाया गया इस दिन मुस्लिम समाज ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करता है। लेकिन ये दूसरा साल है जब कोरोना महामारी के चलते ईद की नमाज लोगों ने घर पर अदा की और मस्जिदे सुनी रही शहर भर की मस्जिद समेत जामा मस्जिद शम्सी पर पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा तो वही लोगों ने अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज़ अदा की। इस दौरान सभी ने कोरोना से निजात के साथ अमन और खुशहाली की दुआ मांगी। कोरोना काल के चलते इस बार लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले घरों में नमाज अदा करने के बाद सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बधाई दी ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए जिले के विभिन्न चौकी थानों में 29 मजिस्ट्रेट तैनात किए गये।


जो कि अपने अपने क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं। कहीं पर सामूहिक आयोजन तो नहीं किया जा रहा है इसको लेकर मजिस्ट्रेट की पैनी नजर है। जिले भर में ईदगाह एवं मस्जिदों में इमामों एवं मौलानाओं ने चंद लोगों की मौजूदगी में नमाज अदा कराई।




bottom of page