- Mohd Zubair Qadri
बदायूं ADM ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 100 मीटर की परिधि में नहीं जाएंगे मोबाइल

यूपी बदायूं। नगर निकाय चुनाव की तैयारी बूथ स्तर तक पहुंच गई है। मतदाता सूची तैयार कराने के साथ जिला प्रशासन ने मतदान और मतगणना तक की तैयारी शुरू कर दी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह ने सभी एसडीएम और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि मतदान और मतगणना स्थल पर 100 मीटर की परिधि में मोबाइल और तरल पदार्थ ले जाने पर रोक रहेगी।
जिले की सात नगर पालिका परिषद और 14 नगर पंचायतों में चेयरमैन और वार्ड सभासदों का चुनाव कराया जाना है। दिसंबर माह के अंत में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक सीटों का आरक्षण घोषित न होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
जिला प्रशासन ने आरक्षण का प्रस्ताव तो शासन को भेज दिया है, लेकिन कब तक जारी होगा किसी को कुछ नहीं मालूम। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दिवस पर उम्मीदवार, उनके अभिकर्ता और मतदाता मोबाइल और तरल पदार्थ लेकर बूथ के 100 मीटर परिधि में नहीं जा सकेंगे।
हालांकि चुनाव ड्यूटी में ले कार्मिकों को मोबाइल ले जाने की छूट दी गई है। सभी एसडीएम, तहसीलदार और सीओ को निर्देश देते हुए कहा है कि अभी से इसके लिए तैयारी शुरू कर दें ताकि चुनाव के समय किसी तरह की कोई दिक्कत न आने पाए।
5.18 लाख वोटर चुनेंगे 21 चेयरमैन
जिले में पांच लाख 18 हजार 917 मतदाता 21 चेयरमैन और 339 वार्ड सभासदों का चुनाव करेंगे। निकायवार मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो नगर पालिका परिषद ककराला में 29,741, बिसौली में 28,196, उझानी में 51,520, बिल्सी में 19,740, सहसवान में 54,818, बदायूं में 1,41,036, दातागंज में 25,604 मतदाता चेयरमैन और सभासद चुनेंगे। इसी तरह नगर पंचायत कछला में 7,887, उसहैत में 15,812, मुड़िया में 5,755, सखानू में 8,426, इस्लामनगर में 26,539, कुंवरगांव में 6,625, उसावां में 12,808, रूदायन में 7,565, वजीरगंज में 19,047, गुलड़िया में 4,704, सैदपुर में 13,960, अलापुर में 21,074, फैजगंज में 9,923 और दहगवां में 8,108 मतदाता चेयरमैन और सभासदों का चुनाव करेंगे।
नगर निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है। चुनाव आयोग से जो निर्देश मिल रहे हैं, उसी के अनुरूप तैयारी को आगे बढ़ाया जा रहा है। निकायों के आरक्षण घोषित होने के बाद आपत्तियां लेकर उनका निस्तारण कराया जाएगा।
विजय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी