top of page
  • Mohd Zubair Qadri

चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन कमरव्स्ता निडर होकर मतदान करने का दिया संदेश


यूपी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके तहत पैरामिलिट्री फोर्स के साथ डीएम दीपा रंजन, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने रूट मार्च किया। साथ ही लोगों को निडर होकर मतदान करने का संदेश दिया।


डीएम और एसएसपी ने कहा कि शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने उपद्रवियों को चिह्नित कर लिया गया है। शांति भंग और मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जा रही है। खास तौर से पुलिस अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है। इस दौरान अवैध असलहे बेचने वालों के साथ कच्ची, नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी के साथ ही पुलिस ने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर इन क्षेत्रों में खुफिया इकाई को भी अलर्ट किया है। एसएसपी ने कहा कि कोई भी खुराफात करने की कोशिश करे तो तुरंत सूचना दें।

bottom of page