- Mohd Zubair Qadri
नगर निकाय चुनाव संबंधित सारी तैयारियां समय से कर लें पूर्ण लापरवाही न हो, डीएम

बदायूं। नगर निकाय चुनाव को पारदर्शी, शांतिपूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज के साथ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में बैठक की गई। डीएम ने समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी निर्देश दिए कि अपने-अपने निर्वाचन प्रभार का कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होनें समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची 18 नम्बर अंतिम प्रकाशन से पहले सारे कार्य पूर्ण करें।
मतदाता सूची को लेकर जो भी दावे आपत्तियां प्राप्त हो रही हैं उनको गंभीरता से निस्तारण कर लें। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना स्थल एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर ले। समस्त निर्वाचन कार्य आयोग के निर्देशानुसार होने चाहिए। निर्वाचन में किए जाने वाले कार्यों को सही ढंग से दायित्वों का निर्धारित किया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त अधिशासी अधिकारी निर्वाचन संबंधी सारी व्यवस्थाएं अच्छे ढंग से तैयार कर लें। सभी अधिकारी अपनी टीमों का गठन कर ले और उन्हें कार्य करने का प्रशिक्षण भी दिला दे। निर्वाचन संबंधी किए जाने वाले कार्यों का चार्ट अवश्य डालें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, जिला राजस्व अधिकारी महिपाल सिंह एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह पटेल, समस्त उप जिला अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।