top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बिजली चेकिंग के नाम पर लूटखसोट से लोगों में उबाल, शहर-देहात में छापेमारी अभियान


यूपी बदायूं। जिले में चेकिंग के नाम पर की जा रही लूटखसोट से लोगों में उबाल है। चोरी की बिजली पकड़ने और कार्रवाई के नाम पर रुपये लेकर मामले को रफादफा करने का खेल अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों किया रहा है। लगातार जारी इस खेल के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली निगम के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। हालत ये हो गये हैं कि किसी भी दिन बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा चेकिंग के नाम किए जा रहे अवैध वसूली के खेल में बड़ा बवाल खड़ा हो सकता है।


बिजली निगम के अधिकारियों को जनवरी में चारों डिवीजनों से बकाये की वसूली करने को 45 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। देहात की तीनों डिवीजनों को 32 करोड़ तो शहर में बकाये की वसूली को 13 करोड़ का लक्ष्य मिला है। बकाये की वसूली करने वाली टीमें उपभोक्ताओं पर अनावश्यक दबाव बना कर कनेक्शन काट रही है। कोई उपभोक्ताओं विरोध करता है तो मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा वसूली में लगाई टीमें सरकार के राजस्व बढ़ाने की जगह अपना फायदा करने में लगे हुए है। एक्सईएन प्रवेश कुमार ने बताया कि बकाये की वसूली को टीमें लगाने और कनेक्शन काटने के बावजूद अभी 10 प्रतिशत ही वसूली हो सकी है।


डर दिखाकर करते है वसूली, विरोध पर मुकदमे की धमकी

उझानी। बिसौली और बिल्सी डिवीजन से 32 करोड़ और शहर से 13 करोड़ बकाये की वसूली की जानी है। निगम के अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर बकाये की वसूली को भेजी है। वसूली करने वाली टीमें कनेक्शन और मीटर चेक करने के नाम पर उपभोक्तओं को डरा देते हैं और अनावश्यक रूप से कनेक्शन काट रहे हैं। अगर कोई उपभोक्ता टीम का विरोध करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। कहीं-कहीं तो कनेक्शन अनमीटर होने पर भी भारी-भरकम बिल निकाल दिया जाता है और अधिकरियों के नाम पर अवैध वसूली करके मामला रफादफा कर दिया जाता है।


विद्युत वितरण खंड प्रथम की टीम ने एक्सईएन प्रवेश कुमार के नेतृत्व में शहर समेत देहात इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। टीम द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान 18 लाख के राजस्व वसूली की वहीं टीम ने शहर समेत देहात क्षेत्र के बड़े बकायेदारों के 165 कनेक्शन काटे। इसके अलावा टीम ने बिजली चोरी करते पकड़े गये 73 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।


विद्युत वितरण खंड प्रथम की टीम ने एक्सईएन प्रवेश कुमार के नेतृत्व में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी की। अभियान के तहत टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों के अलावा देहात के गांव कुरऊ, नवादा, सिलहरी, शेखूपुर, आमगांव, नौशेरा, करोलिया, देहमी समेत दर्जनों गांवों में छापेमारी कर राजस्व बढ़ाने को अभियान चलाया। एक्सईएन प्रवेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने शहर समेत देहात इलाके से 18 लाख का राजस्व इकट्ठा किया। इसके अलावा टीम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये 165 कनेक्शन काट कर 10 दिन में बकाया जमा करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। तो वहीं टीम ने विद्युत चोरी करते पकड़ गये 73 लोगों के विरूद्व संबधित जेई के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया।

bottom of page