- Mohd Zubair Qadri
डीएम के निर्देश, विद्युत विभाग के अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें

बदायूं। जनपद में ऐसे समस्त परिवार व परिसर जो कि वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं परंतु उनके द्वारा संयोजन नहीं लिया गया है उनका चिन्हांकन कर नियमानुसार विद्युत संयोजन निर्गत किया जाएगा। जनपद में इसके लिए विद्युत विभाग, इंटर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के चिन्हित छात्रों व राज्य आजीविका मिशन के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वयं सहायता समूह एवं विद्युत सखियों के माध्यम से सर्वे का कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए नियमित बैठक कर समीक्षा करने व व्हाट्सएप गु्रप बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन दिए जाने के संदर्भ में शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे समस्त परिवार जो कि वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं परंतु उनके द्वारा संयोजन नहीं लिया गया है उनको नियमानुसार विद्युत संयोजन निर्गत कर दिया जाए जिससे कि बिजली चोरी पर रोक लग सके तथा ऐसे परिसर जोकि अविद्युतीकृत हैं का विद्युतीकरण कराकर संयोजन निर्गत कर दिया जाए। इसके लिए सर्वे कराकर कार्य को निष्पादित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान व सर्वे के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक ऐसे परिवार का चिन्हांकन किया जाए जिनके निवास स्थान पर वर्तमान में कोई भी वैध विद्युत संयोजन नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत में उपलब्ध परिवार रजिस्टर, नगरीय क्षेत्र में हाउस टैक्स/वाटर टैक्स जमा करने वालों का वाले परिसरों का विवरण तथा राशन कार्ड का विवरण महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में स्थित इंटर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के छात्रों को सर्वे के लिए सम्मिलित करने हेतु छात्रों का चयन कर उनका उन्मुखीकरण कर उन्हें क्या करना है क्या नहीं करना है इसके बारे में ठीक प्रकार से जानकारी दी जाए और क्षेत्र आवंटित कर सर्वे कराया जाए तथा निर्धारित प्रारूप पर उनके माध्यम से सूचना प्राप्त की जाए। ऐसा ही राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वयं सहायता समूह एवं विद्युत सखियों के माध्यम से भी सर्वे का कार्य कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं तथा उसमें सर्वे से संबंधित सभी लोगों को जोड़ें और सर्वे को सफल बनाएं। नियमित रूप से इसकी समीक्षा विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जन शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसान की फसल विद्युत आपूर्ति के कारण ना सूखे। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है उसकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया जाना आवश्यक है।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी तैनाती स्थल पर ही रात्रि में निवास करें। उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थों के कार्यों का आकलन करें तथा लापरवाही पर दंडित भी करें। उन्होंने कहा कि अभियान में बदायूं प्रथम स्थान पर आए इसको ध्यान में रखकर कार्य करें।
अधीक्षण अभियंता विद्युत दीपक कुमार ने कहा कि बदायूं सर्वे व विद्युत संयोजन कराने में प्रदेश में प्रथम आए। इस हेतु सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एकजुट होकर अन्य विभागों के अधिकारियों व संबंधित के साथ कार्य कर इसको सफल बनाएंगे।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम हरीश कुमार, विद्युत वितरण खंड द्वितीय आरएन वर्मा, विद्युत वितरण खंड तृतीय रामलाल, विद्युत वितरण खंड चतुर्थ अश्वनी कुमार सहित एसडीओ, जेई, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।