top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बिजली के दरें बढ़ाने के विरोध में उतरे व्यापारी CM को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा


यूपी बदायूं। बिजली की दरें बढ़ाने के विरोध में व्यापारी उतर आए हैं। उन्होंने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय आह्वान पर इसके विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार को सौंपा है।


प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता व नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का शिष्टमंडल शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता से मिला। व्यापारियों ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग को बिजली की दरें 16 से 23 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव विद्युत कंपनियों ने दिया है। इससे प्रदेश की जनता के साथ ही व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।


प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें पहले ही पड़ोसी राज्यों की तुलना में काफी अधिक हैं। यहां संजय रस्तोगी, अवधेश रघुवंशी, विनय गुप्ता, दीपक सक्सेना, संजीव आहुजा, पीके सक्सेना, लवकेश गुप्ता, ध्रुव रस्तोगी आदि मौजूद रहे।


बिसौली। बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। ज्ञापन में व्यापार मंडल ने कंपनियों के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि दरों में इजाफा होने से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। यहां नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, धर्मेंद्र वार्ष्णेय, नरेंद्र दिवाकर, नत्थूलाल मिश्रा, केपी मौर्य आदि मौजूद रहे।


bottom of page