- Mohd Zubair Qadri
मेनका गांधी तक पहुंचा करंट से बछड़े की मौत का मामला, शहर में खुले पड़े हैं बिजली के तार

यूपी बदायूं। शहर में अंडरग्राउंड केबल का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बछड़े की मौत का मामला सांसद मेनका गांधी तक पहुंच गया है। पशु प्रेमी व सर्प मित्र विकेंद्र शर्मा ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ इस मामले में तहरीर दी है। माना जा रहा है कि पावर कारपोरेशन के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो सकता है। इस संबंध में सदर कोतवाल डीएस धामा का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हाल में ही गणित प्रवक्ता एचएन सिंह की मौत के बाद एक मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज हो चुका है।
नगर पालिका प्रशासन नाले की तलीझाड़ सफाई के दावे तो करता रहा, लेकिन पहली बरसात में ही हकीकत सामने आ गई है। बड़ी समस्या अंडरग्राउंड केबल बन गई है। कहीं खुले पड़े बाक्स का तार पानी में पहुंच गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क किनारे जगह-जगह अंडरग्राउंड केबल के खुले बाक्स पड़े हुए हैं। मीरा जी चौकी के निकट, टिकटगंज, सुभाष चौक पर हाल में हुई घटनाओं से लोग खौफजदा हैं। जलभराव के बीच से लोगों का आवागमन बना हुआ है, डर इस बात का है कि अगर कहीं अंडरग्राउंड केबल से करंट पानी में आ गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। कई हादसों के बाद भी बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।