top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शहर में कई जगह मनाई गई गौस पाक की ग्यारहवीं शरीफ मीराजी साहब में सजी महफ़िल


शहर में ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर कई जगह कार्यक्रम हुए। इनमें खास तौर से आस्ताने खानकाहे आलिया कादरिया में काज़ी ए जिला की उपस्थिति में महफिल सजाई गई। इस मौके पर गौसुल आजम अब्दुल कादिर जीलानी की फातिहा हुई।


मीराजी साहब की दरगाह में अकीदतमंदों ने शुक्रवार को पीरान-ए-पीर हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौस ए पाक की ग्यारवीं शरीफ अकीदत के साथ मनाई। मीराजी साहब मस्जिद के इमाम हाफिज फैसल ने बताया कि पीराने पीर हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौसे पाक की ग्यारवीं शरीफ बड़े ही सम्मान के साथ मनाई जा रही । इस अवसर पर समाजजनो द्वारा अपने अपने घरों पर फातिहा ख्वानी कर खिराज-ए-अकीदत पेश की गई। मीराजी साहब मस्जिद के इमाम हाफिज फैसल ने गौस पाक की की सीरत पर रोशनी डाली। कहा कि लोग अपने बेटों के साथ बेटियों को भी दीनी तालीम दिलाएं। तालीम के बिना तरक्की संभव नहीं है। गौस पाक सब वलियों के सरदार हैं। फातिहा सलातो सलाम के बाद साथ ही मुल्क में अमनो अमन,सुख शांति व सभी की हिफाजत की दुआए मांगी गई।


इस दौरान हाफिज मौलाना फैसल, दरगाह के खादिम समेत इक़बाल, मोहम्मद ज़ुबैर कादरी, मुन्ना, हिदायत आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

bottom of page