top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिले में शहर से देहात तक जागरूकता पर जोर कोरोना टीका को केंद्रों पर लाइन


यूपी बदायूं। जिले में शहर से देहात तक जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है। पहली और दूसरी डोज के लिये जागरूक करके लगवाई जा रही है। टीमों ने केंद्रों पर आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ समझाने का कार्य किया है। इसलिये शहर व देहात के केंद्रों पर कुछ भीड़ दिखी है।


मंगलवार को जिले में 357 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ। अत तक जिले में 1200 लोगों टीका लगाया जा चुका है। जिला पुरुष अस्पताल में टीका लगवाने वालों की भीड़ रही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण 357 केंद्रों पर कराया जा रह है। 60 हजार का लक्ष्य रखा है। सुबह से बादल व सर्दी के चलते देहात इलाकों में देर से लोगों का पहुंचना शुरू हुआ। जिला महिला और पुरुष अस्पताल में टीकाकरण को लेकर ज्यादा भीड़ देखी गई है। सभी टीमों को कह दिया है कि लोगों को जागरूक जरूर करें जिससे घर में ऐसे लोग जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है। उनका टीकाकरण कराया जा सके।

bottom of page