
बदायूं। शहर के मोहल्ला पक्काबाग समेत लावेला चौक, मोहल्ला पनवाड़ी और आर्यसमाज समेत कई स्थानों पर नालों पर अतिक्रमण किया जा चुका है। यहां तक कि बड़े-बड़े भवन नालों को पाटकर खड़े किए जा चुके हैं। अब धीरे-धीरे प्रशासन इन इलाकों से अतिक्रमण हटवा रहा है। जहां लावेला चौक पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जा चुके हैं।
वहीं मंगलवार को पक्काबाग इलाके में सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार और सीओ सिटी विनय द्विवेदी के नेतृत्व में अभियान चलाकर नाले से अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका की दो जेसीबी मंगवाकर अवैध निर्माण ढहा दिया गया। इस बीच कुछ लोगों ने ऐतराज भी जताया लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। सीओ सिटी ने बताया कि अभियान चल रहा है। दोपहर तक पूरे नाले को अतिक्रमणमुक्त करा दिया जाएगा।