top of page
  • Nationbuzz News Editor

क्वारंटीन व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से बचें कोरोना महामारी को हल्के में न लें, डीएम


बदायूं। जनपद के नोडल अधिकारी सोबरन सिंह, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने उनौला का निरीक्षण किया। यहां कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है उसका बरेली में निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, वहां प्राइवेट लैव से उसकी कोविड-19 की रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई थी। यहाँ हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले चिन्हित 31 लोगों को क्वारंटीन कर इनकी जांच कराई जा रही है। इनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।


तीनों वरिष्ठ अधिकारियो ने ग्रामीणों से अपील की कि इस महामारी को कतई हल्के में न लें। जरा सी लापरवाही जीवन के लिए घातक बन सकती है। क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के सम्पर्क में किसी भी हाल में न आएं, यदि अनजाने में कोई व्यक्ति किसी करोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ गया तो उसे भी कोरोना पाॅजीटिव होने के पूरे आसार बन जाएंगे। इस प्रकार वह भी अपने पूरे परिवार व ईष्टजनों के जीवन को खतरे में डालेगा। अपना और अपने परिवार के लिए इन बताए गए नियमों का पूर्णतया पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाए, तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही प्रभावी उपाय है। खांसते, छींकते समय मुंह को रूमाल व टिश्यू से ढकें। हाथों को समय-समय पर साबुन से धोते रहे या सेनीटाइजर से साफ करें। मुंह ढकने के लिए मास्क, गमछा, तौलिया, दुपट्टा या बड़ी रूमाल का प्रयोग करें, बुर्जुगों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखे। सभी लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ्य रहें।

11792 किसानों से खरीदा गया 691687.20 कुन्तल गेंहूँ

जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रकाश नारायण ने अवगत कराया है कि जनपद में गेहूॅ क्रय लक्ष्य 1220000 कुन्तल के सापेक्ष 11792 किसानों से 691687.20 कुन्तल गेंहूँ की खरीद की गयी है, जो जनपद के क्रय लक्ष्य का 56.70 प्रतिशत है। तथा 658445.00 कुन्तल गेंहूँ भारतीय खाद्य निगम डिपो पर उतार भी करा दिया गया है। लाभान्वित किसानों को अभिलम्ब उनकी उपज का समर्थन मूल्य भी लगातार दिलाया जा रहा है।  

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर किया रक्तदान

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से किए गए जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिला पुरुष चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि रक्तदान करने से मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ने पर बाहर नहीं जाना होगा। रक्तदान से दूसरों की जान बच सकती है।

गत वर्ष के मलेरिया पाॅजीटिव की शतप्रतिशत हो सैम्पलिंग

कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने विकासखण्ड अधिकारियों, एडीओ पंचायत एवं एमओआईसी के साथ मलेरिया से बचाव एवं शौचालय के निर्माण की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव एवं फाॅगिंग कराएं। गत वर्ष जिन व्यक्तियों को मलेरिया पाॅजीटिव था उनकी शतप्रतिशत सैम्पलिंग कराई जाए एवं संदिग्ध व्यक्तियों की स्लाइड से सीएचसी एवं पीएचसी पर व कैम्प लगाकर जांच कराई जाए। जिन सीएचसी एवं पीएचसी पर जांच लम्वित हैं, वह एमओआईसी उन सैम्पल्स को जिला अस्पताल भेंजे। चिकित्सक कोई केस नहीं छुपाए, पता चलते ही सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत बताएं। गांव में आशा सुनिश्चित करें कि जो पीएफ या पीवी के पाॅजीटिव मरीज हैं, उनको अपने समक्ष दवा खिलाएं।

bottom of page