
बदायूं। कोरोना महामारी के चलते 117 विधानसभा दातागंज के भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने जनहित में कोविड 19 से लड़ने की तैयारी युद्ध स्थर पर शुरु कर दी है।विधानसभा के प्रत्येक गांव में छिड़काव कर सेनेटाइज किया जायेगा ।जनपद में इस प्रकार की मशीन पहली बनी है।
जिसका बीते दिनों ब्लॉक दातागंज से शुभारंभ हो चुका है।अव ब्लॉक म्याऊँ और उसावां से कल विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया सेनेटाइज मशीन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। जनता के हित में यह श्री सिंह का सराहनीय पहल की है।