- Mohd Zubair Qadri
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन से पहले मजिस्ट्रेट अफसरों को ईवीएम प्रशिक्षण

यूपी बदायूं। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा ईवीएम और वीवीपेड का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। नामांकन से पहले मतदान कैसे कराना है इसको लेकर तैयारियां रफ्तार से की जा रही है।
शहर के आवास विकास स्थित शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार से विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कार्मिक विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। कार्मिक अधिकारी सीडीओ ऋषिराज के नेतृत्व में जोनल एवं सेक्टर में मजिस्ट्रेट को ईवीएम और वीवीपैड का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। प्रोजेक्टर के माध्यम से जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक चार पारियों में प्रशिक्षण रखा गया है। जिले भर में विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिन सेक्टरों जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है वह पाली के अनुसार प्रशिक्षण ले रहे हैं।