top of page
  • Mohd Zubair Qadri

मृतक के परिवार के लिए कानूनी लड़ाई का सारा खर्चा उठाएँगे, पूर्व मंत्री आबिद रज़ा


यूपी बदायूं। उघैती कांड के मृतक के परिवार से मिलने पूर्व मंत्री आबिद रजा उनके गांव कियावली पहुंचे तथा उन्होंने कहा कि यह घटना समाज तथा इंसानियत को कलंकित करने वाली है। मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं तथा उनके परिजनों से कहा कि आज मैं इस दुख की घड़ी में और मेरे साथी आपके साथ खड़े हैं


पूर्व मंत्री आबिद रजा ने मृतक के परिवार के लोगों से लगभग आधा घंटा अकेले में बात की तथा उनकी तकलीफों के बारे में जाना।


आबिद रजा ने उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ जिला स्तर ,हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ाई लड़ने में जो भी खर्चा होगा मैं उसको व्यक्तिगत रूप से देने को तैयार हूं ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले जिससे मृतिका को इंसाफ के साथ उनकी आत्मा को शांति मिले


पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने प्रशासन व सरकार से मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी ,रहने को पक्का घर तथा आर्थिक रूप से कम से कम पच्चीस लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की तथा जल्दी से जल्द मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने का आह्वान किया।


bottom of page