top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं, लॉकडाउन में दुकान खोलने पर भाजपा नेता को समझाना पड़ा महंगा दरोगा का कर दिया ट्रांसफर


यूपी बदायूं। उझानी थाने में तैनात एसएसआई को भाजपा नेता से उलझना महंगा पड़ गया शुक्रवार रात उन्हे ट्रांसफर कर शेखुपुर चौकी पर भेज दिया गया। बता दें उझानी कोतवाली में तैनात एसएसआई खुर्शीद अहमद का एक सप्ताह पहले लॉकडाउन में मिठाई की दुकान बंद कराने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद व्यापारियों ने भाजपा नेता के पक्ष में लामबंद होकर पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उनका विरोध किया। फिर इसके बाद इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ था भाजपा नेता और व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर भी हंगामा किया तो इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने दोनों को समझा दिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर काफी नाराजगी दिखाई थी और इसकी शिकायत संगठन के शीर्ष नेताओं से भी की गई थी।


सोशल मीडिया में भाजपा कार्यकर्ता लगातार एसएसआई को हटाने की मांग कर रहे थे। वहीं शुक्रवार देर रात एसएसआई खुर्शीद अहमद का ट्रान्सफर कर उन्हे थाना सिविल लाइंस के शेखुपुर चौकी का इंचार्ज बना दिया गया। शेखुपुर चौकी इंचार्ज आकाश कुमार सहित सिपाही अंकुश कसाना और निशांत वान को पैसा लेकर नशीले पदार्थों के तस्करों को छोड़ने के मामले में निलंबित किया गया था उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है आकाश कुमार और आरोपी दोनों सिपाही जिले से फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

bottom of page