top of page
  • Mohd Zubair Qadri

खाली दुकान में फंदे से लटका मिला शव, परिजन बोले- ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाई


यूपी बदायूं। शहर में बुधवार को एक खाली दुकान में युवक का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका समेत दो अन्य युवक उसे ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठ रहे थे। रकम न मिलने पर दबाव बनाया। इसके चलते युवक ने सुसाइड कर लिया और अच्छा खासा युवा ज़िन्दगी से हात धो बैठा।


घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव मीरा सराय गालमपट्‌टी की है। यहां एक दुकान में युवक का शव फंदे पर लटका मिला तो आसपास इलाके के लोगों की भीड़ वहां जुट गई। कुछ देर बाद शव की शिनाख्त मोहल्ला शहबाजपुर निवासी फैसल (19) के रूप में हुई।


ब्लैकमेल कर लेते थे रुपए

परिजनों ने बताया कि फैसल एक दुकान पर नौकरी करता था और वहां से जो भी रुपये मिलते थे, उन्हें अपनी प्रेमिका पर खर्च कर देता था। दो अन्य युवक भी प्रेमिका के साथ शामिल थे, जो उससे ब्लैकमेल करके रुपये लेते थे।


आरोप है कि आरोपी फैसल से 15 हजार रुपये मांग रहे थे। इतने रुपये उसके पास नहीं थे। घर वालों ने रुपये देने से इंकार कर दिया था। अवसाद में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।


भाई के घर गया था फैसल

फैसल एक दिन पहले ही गालमपट्‌टी गांव में रहने वाले अपने भाई-भाभी के यहां गया था। जबकि यहां भी आरोपियों ने दबाव बनाया तो उसने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम करा दिया है।

bottom of page