- Mohd Zubair Qadri
रोडवेज बस की टक्कर से हुई फैजान की मौत, हादसे के बाद चालक और कंडक्टर फरार

यूपी बदायूं। शुक्रवार शाम को पैदल जा रहे युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। देर रात उसकी शिनाख्त होने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा है।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र कस्बा निवासी फैजान 18 पुत्र जीशान शुक्रवार को अपने घर से कादरचौक क्षेत्र के गांव जलालपुर अपनी ननिहाल को निकला था। बिल्सी मोड़ पर उतरकर वह पैदल ही नौशेरा मोड़ जा रहा था जहां से उसे कादरचौक को सवारी लेनी थी।बताया जा रहा है जैसे ही युवक नौशेरा मोड़ पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसको टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। देर रात उसकी शिनाख्त हो सकी।शनिवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ड्राइवर फरार, पुलिस ने कब्जे में ली बस
हादसे के बाद ड्राइवर व कंडक्टर बस को मौके पर बस छोड़कर भाग निकले। जबकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि बस के नंबर के आधार पर ड्राइवर का पता लगाया जाएगा।