top of page
  • Mohd Zubair Qadri

मज़हरुल उलमा के सालाना उर्स पर फैजाने कुरान कॉन्फ्रेंस का 14 मार्च को आयोजन


बदायूं। शहर के मोहल्ला नागरान में मंगलवार 14 मार्च को हज़रत मौलाना मज़हरुल उलमा के दो रोज़ा 15 वां सालाना उर्स के मौके पर फैजाने कुरान कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का अजीमुश्शान बाद नमाज़े ईशा होगा आयोजन जिसकी ज़ेरे सरपरस्ती अहसन रज़ा खान साहिबे सज्जदा फ़ाज़िले बरेलवी, ख़िताब खुसूसी मौलाना हाश्मी नूरी, मौलाना शकील अहमद बुलन्दशहेरी, मौलाना हाश्मी नूरी समेत उलमा ए इकराम नगर के मोहल्ला नागरान स्थित मदरसा वरकातिया रिजविया द्वारा जलसा फैजाने कुरान कांफ्रेंस में मौजद रहेंगें आगाज कुरआन-ए-पाक की तिलावत से होने के बाद बाहर से आये उलमा तक़रीर पेश करेंगे।


आखिर में कुल शरीफ के साथ 15 मार्च बुधवार को नगर के मोहल्ला स्थित मदरसा वरकातिया रिजविया में उर्स का समापन फातिहा ख्वानी व सलातो सलाम का नजराना-ए-अकीदत पेश किया जायेगा वतन और कौम की सलामती के लिए दुआ-ए-खैर भी की जाएगी जिसमे बड़ी संख्या में ज़ायरीन की उपस्थिति रहेगी।



bottom of page