- Mohd Zubair Qadri
हजरत मौलाना मज़हरुल उलमा के उर्स पर फैजाने कुरआन कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

यूपी बदायूं। हज़रत मौलाना मज़हरुल उलमा अलैहिर्रहमा बदायूंनी के15वें सालाना उर्स के मौके पर शहर के मोहल्ला नागरान क़ादरी चौक स्थित मदरसा बरकातिया रजविया में मंगलवार 14 मार्च को अजीमुश्शान फैजाने कुरान कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का कार्यक्रम बाद नमाज़े आयोजित किया गया जिसकी ज़ेरे सरपरस्ती हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अहसन रज़ा खां सज्जादा नशीन खानकाहे रिजविया बरेली शरीफ ने की इस मौके पर उन्होंने देश में अमन चैन व सलामती की दुआ मांगी।
मुकर्रिर खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना हाश्मी नूरी, अल्लामा मौलाना शकील अहमद बुलन्दशहरी समेत दीगर उलमा ए इकराम जलसा फैजाने कुरान कांफ्रेंस में खिताब फ़रमाया बदायूं को बड़ी अज़ीम सरज़मी बताया और बुज़ुर्गों का एहतिराम करने का हुक्म दिया।
बुधवार 15 मार्च को हज़रत मौलाना मज़हरुल उलमा अलैहिर्रहमा के15वें सालाना उर्स का आगाज़ मदरसा वरकातिया रिजविया नागरान में सुबह नौ बजे नातिया मुशायरा ,11:30 बजे तकारीर उल्मा ए इकराम और दोपहर 12:30 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा हुई जिसके बाद दुआ ए खैर से उर्स का समापन हुआ अकीदतमंदों के लिए लंगर का भी इंतिज़ाम किया।
मदरसा बरकातिया रजविया के सात तुल्बा की दस्तारबंदी की गई। फैजाने कुरआन कॉन्फ्रेंस में सबीरुल कादरी,उल्फत रजा,नदीम रजा, औरंग जेब, मंज़र हसन नूरी,मुहम्मद आकिल, अब्दुल सत्तार,मुहम्मद हनीफ, सफदर हुसैन नूरी, मुमताज हैदर,मुहम्मद शमशाद हुसैन, कारी अब्दुल रसूल,मुहम्मद सालिम, मुहम्मद फुरकान आदि उपस्तिथ रहे।
