top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं शहर की मीराजी चौकी क्षेत्र से चार दिन से लापता बुज़ुर्ग की तलाश जारी परिजन परेशान


यूपी बदायूं। शहर की मीराजी चौकी क्षेत्र मोहल्ला हकीम गंज से चार दिन पहले शनिवार दुपहर से लापता बुज़ुर्ग की तलाश में जुटे परिजन हुए बेहाल चिंताजनक हर इलाके में ढूंढ रहे लेकिन कोई सूचना अब तक नहीं मिली है जिससे परिजन परेशान है।


लापता श्री किफ़ायत पुत्र निसार ने बताया कि चार दिनों पहले उसके पिता किफ़ायत आयु (70) घर से घूमने बाहर निकले थे, जो वापस नहीं लौटे। वे मानसिक रूप से कमजोर हैं और उन्होंने कुर्ता पायजामा पहन रखा हैं। निसार ने पिता के बारे में सब जगह पता कर लिया, लेकिन वो कहीं भी नहीं पाए है जिससे घर वाले बहुत परेशान है।


जानकारी देने के लिए इन नंबर पर सम्पर्क करे।

मोबाइल न० है 7736328114- 9045293387-6395499332-9870791986


Editor in chief of Nationbuzz News, Mohammad Zubair Qadri

bottom of page