- Mohd Zubair Qadri
ऑनलाइन होगी हज़रत सालिम मियां के चेहेल्लुम की फ़ातिहा, सोशल मिडिया के ज़रिये होगी शिरकत

यूपी बदायूं। मुरिदैन व मोहब्बत करने वालों के लिए खुशखबरी है। पीरोमुर्शिद हज़रत ए अक्दस ताजदार ए अहले सुन्नत शेख़ अब्दुल हमीद मौहम्मद सालिम कादरी र०अ० के चेहेल्लुम की फ़ातेहा 17 जून 2021 बरोज़ जुमेरात होगी | इस मौके पर खानकाह कादरिया बदायूँ शरीफ़ की जानिब से मौहम्मद तनवीर कादरी ने फ़ोन पर जानकारी दी कि कोरोना महामारी से सम्बंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक ऑनलाइन महफ़िल एवं फ़ातेहा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अकीदतमंद और वाबस्त्गान ए खानकाह कादरिया अपने-अपने घरों पर रहकर ही शरीक हो सकेंगे |
इस महफ़िल की सदारत व सरपरस्ती शहजादा ए ज़ी-वक़ार पीर ए तरीकत हज़रत शेख अब्दुल ग़नी मौहम्मद अतीफ़ मियाँ क़ादरी फ़रमाएंगे | फेसबुक पर खानकाह कादरिया बदायूँ शरीफ़ के आधिकारिक पेज पर एवं यूट्यूब पर हक़ मल्टीमीडिया चैनल पर ये महफ़िल देखी जा सकेगी | इस अवसर पर खानकाह की तरफ से ये पैग़ाम दिया गया है कि सभी लोग खानकाह में अभी न आएं अपने अपने घरों, मदरसों, इदारों पर ही रहकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क़ुरान ख्वानी, फ़ातेहा और खूब ईसाल सवाब करें एवं कहीं भी बिला वजाह भीड़ जमा न होने दें |
Mohammad Zubair Qadri