top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में भ्रष्टाचार के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों पर एफआईआर, निलंबित


यूपी बदायूं। बदायूं में भ्रष्टाचार के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी थी। जहां दोनों थानों की पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू जारी थी। तीनों तस्कर कुंवर गांव निवासी दानिश ,फैजान, जीशान को कुंवर गांव पुलिस ने सोमवार को पकड़ कर थाने में बंद कर दिया था। जिसके बाद एसपी सिटी जांच करते रहे है थे। समाचार पत्र में प्रकाशित ख़बर की पहल से तेजतर्रार कप्तान संकल्प शर्मा ने पारदर्शिता दिखाते हुए रविवार को शेखूपुर चौकी इंचार्ज आकाश कुमार , सिपाही अंकुश सताना ,निशांत वान ,को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कर बड़ी कार्यवाही की है।


नशीला पदार्थो के तस्करों से मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ने पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की शेखूपुर चौकी इंचार्ज एसआई आकाश कुमार, सिपाही अंकुश सताना और निशांत वान समेत एक अज्ञात के खिलाफ धारा 342, 384 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सभी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी जांच एसपी सिटी कर रहे थे।

bottom of page