top of page
  • Mohd Zubair Qadri

राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिक्षक समेत पांच लोगों की कोरोना से हुई मौत


यूपी बदायूं। जिले में शिक्षक समेत पांच लोगों की कोरोना से मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक मौत हो गई। तीन संक्रमित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। जबकि दो मौतें अलग स्थानों पर हुई हैं। उन सभी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। उझानी के महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक राकेश सिंह का बुधवार तड़के कोरोना से निधन हो गया।


वहीं वजीरगंज कस्बा में भी व्यापारी की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला समेत तीन लोगों की जान संक्रमण से चली गई। इनमें एक महिला भी शामिल है जो शहर के मोहल्ला जवाहरपुरी की बताई जा रही है। इन सभी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। गाइडलाइन के मुताबिक सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

bottom of page