top of page
  • Mohd Zubair Qadri

73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस्लामिया इण्टर कॉलेज में ध्वजारोहण किया गया


यूपी बदायूं। आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को विद्यालय हाoसिo इस्लामिया इण्टर कॉलेज बदायूं में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल सबूर खां, पुत्र हैं अध्यक्ष यासीन अहमद फरीदी एवं प्रबन्धक खिसाल उद्दीन के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त शिक्षक बन्धुओं, समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी बन्धुओं एवं प्रबन्ध समिति सदस्य डाo शाहिद कय्यूम , ज़िला यूथ अध्यक्ष जिया अंसारी एवं उपस्थित छात्रों द्वारा ध्वज को सलामी दी गई एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया । ध्वज की पुष्प वर्षा से समारोह और अधिक सुन्दर हो गया । विद्यालय के समस्त विद्वान शिक्षकों में से डाo यासीन अली उसमानी एवं हसन मोoअब्दुल्लाह द्वारा भारत को लोकतान्त्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित करने हेतु योगदान देने वाले समस्त महा पुरुषों, महान् विभूतियों , वीर , वीरांगनाओं और और अमर शहीदों के विषय मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।


प्रबंधक खिसाल उद्दीन द्वारा अपने सम्बोधन में सन्देश दिया गया कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने अधिकारों का प्रयोग करते समय दूसरे के अधिकारों का भी ध्यान रखना चाहिए और अपने कार्य स्थल के विकास हेतु अपना योगदान अवश्य देना चाहिए ।


प्रधानाचार्य सुबूर सबूर खां द्वारा 26जनवरी के महत्त्व केविषय में अवगत कराया गया कि देश स्वतंत्र होने से पहले , स्वतंत्रता संग्रामी एवं सेनानी 15 अगस्त 1947 से पहले प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस को 26 जनवरी को ही मनाया करते थे इस लिए इस दिवस को ही सन 1950 में


अपने देश ,भारत का संविधान लागू किया गया और इस दिवस को ही गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया तथा इन पंक्तियों के द्वारा सन्देश दिया


आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्य क्रम का सुन्दर संचालन कार्यक्रम संचालक हसन मोo अब्दुल्लाह द्वारा किया गया ।अन्त में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष महोदय यसीन अहमद फरीदी , प्रबंधक खिसाल उद्दीन एवं उपस्थित समस्त महानुभावों के प्रति प्रधानाचार्य अब्दुल सबूर खां द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।

bottom of page