- Mohd Zubair Qadri
निकाय चुनाव 2022, विशेष मतदाता अभियान ककराला में चौपाल लगाकर लाभार्थी से संवाद

बदायूं। कस्बा ककराला में शनिवार को नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत वार्ड बार रात्रि चौपाल लाभार्थी संवाद कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी बदायूं के सौजन्य से गुलरेज बेगम के घर पर भी लगाया गया सर्वप्रथम हज कमेटी के उपाध्यक्ष का पेट्रोल पंप के पास सैयद डॉक्टर एतेशाम उल हुदा का जोरदार स्वागत हुआ जिसमें नौजवानों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर मोदी योगी के नारे लगाए भाजपा नेता असलम खान के यहां एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉक्टर हुदा ने यह घोषणा की है कि वह आने वाले समय में ककराला के निवासियों को एक राजकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज तथा स्टेडियम भी बनायगें इस अवसर पर नगर प्रभारी डॉ नाजिया आलम, नगर संयोजक आकाश मिश्रा, अरबाज खां मुन्नालाल, सगीर आदि लोग उपस्थित रहे।