top of page

अलविदा की नमाज़ घरों में ही अदा करे ईद की शॉपिंग करने बाजार में हरगिज़ न जाये, अतीफ़ मियां क़ादरी


बदायूं। देश में फ़ैली वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए काज़ी ए जिला के साहबज़ादे अल्लामा अतीफ़ मियां क़ादरी बदायुनी ने कहा लॉकडाउन का पालन करते हुए अलविदा की नमाज़ घरों में ही अदा करे ईद की नमाज़ घरों में नहीं होगी तो घर में नाफिल ही पढ़ सकते है। और बिल्खुसुस शॉपिंग करने बाज़ारों में हरगिज़ न जाये। ईद की ख़ुशी ज़रूर मनाये लेकिन इस बक्त फ़िज़ूल खर्च से बचकर ही और आपस में दूसरो की मदद करके ही ईद मनाये।


रमजान की इन पाक और आखिरी घड़ियों में अल्लाह से खूब दुआएं मांगे और मदद तलब करे सावधानी का रखे ख्याल सतर्क रहे और इस बबा को हमारे देश व दुनिया से जल्द खत्म करने की अमन भाईचारा खुशहाली की दुआएं करें पाक साअतों में इस बक्त को हरगिज़ न जाया करे मगफिरत जहन्नम से आज़ादी की दुआएं करे।

bottom of page