- Nationbuzz News Editor
लॉकडाउन का पालन करते हुए, घरों में अदा की नमाज, ईदगाह जामा मस्जिद पर पुलिस रही तैनात

बदायूं। रमजान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रविवार को रोजेदारों ने मुकम्मल किया। इसके साथ ही रविवार को ईद के चांद का दीदार हो गया है। देशभर में सोमवार को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया गया। ईद उल फितर की खुशियों पर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन हो गया। जहां कभी सैकड़ों की तादाद में नमाजी इकट्ठा होकर नमाज अदा करते थे वहां पर इस बार सूनसान दिखाई दिया। वही बच्चे भी अपने घरों में कैद रहे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला काजी की ओर से सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की नमाज को अपने अपने घरों पर ही अदा करने का ऐलान किया गया था ।जिसका लोगों ने बखूबी पालन किया, एहतियात के तौर पर प्रशासन सुबह से ही सड़कों पर दिखाई दिया।
मस्जिद, ईदगाह पर निगरानी की गई। पुलिस ने ड्रोन की मदद से जामा मस्जिद व अन्य कुछ जगहों पर निगरानी की। ईदगाह पर हालात का जायजा लेने के लिए एडीजी बरेली जोनअविनाश चंद्र भी पहुंचे।उन्होंने यहां पर एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव को निर्देशित किया, साथ ही हालात पर निगाह बनाए रखने का बात कही । हर वर्ष ईद के मौके पर जामा मस्जिद के पास लगने वाला मेला भी इस बार नहीं लग सका। जिसके चलते बच्चों के ईद की खुशियां मुकम्मल नहीं हो सकी, इस बार बच्चे घरों में ही कैद दिखाई दे रहे हैं।