- Nationbuzz News Editor
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया अभियान सैंपल लेकर किया चेक, 14 सौ लीटर तेल सील

बदायूं। जिले में होली के पर्व के मद्देनजर लोगों को दूषित खाद्य पदार्थो के सेवन से बचाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारी रहा। टीम ने अलापुर समेत उझानी में पप्पू शाही नमकीन परसाखेड़ा बरेली के वाहन से नमकीन का नमूना लिया। वहीं अलापुर में मनोज नाम के व्यक्ति के प्रतिष्ठान से सरसो के तेल के दो नमूने लिए गए हैं। संदिग्ध लगने पर 1400 लीटर सरसो का तेल सील करके एक अन्य कारोबारी की सुपुर्दगी में दिया गया है। अलापुर में जैसे ही टीम की भनक तेल कारोबारियों को लगी तभी दुकानों में ताले लटकाकर भाग खड़े हुए।
अभिहीत अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर इन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।